भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी बेटी के लिए-8 / प्रमोद त्रिवेदी
Kavita Kosh से
जब फूल नहीं खिला था,
तब भी वह खिला था
जब खिला है वह
तो खिल उठी हैं दिशाएँ!
देखो!
सूर्य एक कविता लिख रहा है
नहीं, सूर्य कविता हो रहा है।
फूल स्वयं सूर्य हो रहा है
और सूर्य
फूल-सा कोमल और सुगंधमय!
किस-किस तरह कौन
क्या-क्या हो रहा है!
हवा सुगन्ध की संगत में
यह कौन-सा राग
गा रही है?