भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी भाषा के प्रति-1 / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
पुरखों ने गढ़े थे जो शब्द
मेरी जुबान को करते हैं गतिशील
देते हैं आह्लादित कर देने वाला प्रवाह
इसके एक-एक शब्द पर
मन कह उठता-
वाह, वाह!
तुम्हारे कहने से
सीख तो लूं तुम्हारी भाषा
इसमें हरज भी क्या है
मेरे भाषा-ज्ञान में
एक भाषा का नाम और जुड़ जाएगा
और मेरे लिए ज्ञान-कोश की
एक और खिड़की खुल जाएगी।
मगर तुम्हारे कहने से
अपनी भूल कैसे जाऊं?
जिसका एक-एक शब्द
मेरे रक्त में प्रवाहित होकर
मुझे देता है जीवनी शक्ति
अपने जीवित होने का
कराता है अहसास।
भाषा को भूलना
अपने अतीत को भूलना है
भाषा को भूलना
अपने पुरखों को भूलना है
अपनी संस्कृति,
अपने परिवेश को भूलना है
अपने आपको भूलना है।
तुम्हारे कहने से
मैं अपना वजूद मिटा दूं?
2012