भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी भाषा के प्रति-2 / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
दुनिया की तमाम भाषाओं के
संरक्षण के हामी तुम
देश हित की दुहाई देकर
मेरी भाषा का बलिदान मांगते हो!
जानते हो-
यह असल में देश का ही नहीं
सृष्टि का सबसे बड़ा अहित है।
बगीचे की शोभा
विविध रंग-सुगंध के फूलों से होती है।
हम अपनी भाषा का फूल
मुरझाने नहीं देंगे
और तुम इसका अंत उडीक रहे हो?
देश का भी तो कुछ फर्ज होगा
मेरी भाषा के प्रति
क्या यह मेरे देश की भाषा नहीं?
2012