Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:29

अपनी हर जंग खुद ही लड़ना है मुझे / रमेश तन्हा

 
अपनी हर जंग खुद ही लड़ना है मुझे
जो भी करना है आप करना है मुझे
क्यों और किसी का आसरा देखूं मैं
खुद अपनी मिसाल आप बनना है मुझे।