Last modified on 14 नवम्बर 2017, at 12:24

अपने-आपको / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

कुठाली शुद्धि के लिए
भट्ठी गलाने के लिए
बहुत महीन ही
तैर पाता है
अथाह सागर में
जानो खुद को
मुझसे आर-पार होकर
खुद से करो वादा
खुद से मिलने आओ
छूटोगे तुम ही
कोई और नहीं
ये जरूरत है
तुम्हारी खुद की
चलना है तुम्हें
रोशनियाँ तो
मार्गदर्शन कर सकती हैं
मंजिल नहीं बन सकतीं।