भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने अहसास जगाता है शहर रात गये / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
अपने अहसास जगाता है शहर रात गये
ख़ुद से मिलने को तरसता है शहर रात गये
दिन निकलते ही नक़ाबों को पहन लेता है
आइना ख़ुद को दिखाता है शहर रात गये
कौन करता है यहाँ अपना तसव्वुर दिन भर
ख़ुद को आवाज़ लगाता है शहर रात गये
एक मुस्कान है चेहरे पे ज़रूरी दिन भर
और रह-रह के बिलखता है शहर रात गये
कौन रौंदा गया कुचला गया चलते-चलते
गाम-दर-गाम गिनाता है शहर रात गये
अपनी रूहों में उतरने की तमना ले कर
जाम-दर-जाम उठाता है शहर रात गये
गाँव में भी न पसर जाए हवा शहरों की
किस क़दर हमको डराता है शहर रात गये
जब गया शहर जो परवेज़ तो अहसास हुआ
प्यार से मिलता-मिलाता है शहर रात गये