Last modified on 26 फ़रवरी 2020, at 23:41

अपने कौन, पराये कौन / रामश्याम 'हसीन'

अपने कौन, पराये कौन
उसको ये बतलाये कौन

समझाने से समझेगा
पर उसको समझाये कौन

गूँगी-बहरी दुनिया में
सुनता कौन, सुनाये कौन

मन माया में क्यों उलझा?
ये उलझन सुलझाये कौन

धरती कब से प्यासी है
बादल को बरसाये कौन