Last modified on 2 मई 2010, at 20:00

अपने ढंग से कोई जिया नहीं / शकुन्त माथुर

अपने ढंग से
कोई जिया नहीं
मनमाने ढंग से
दुख-सुख पिया नहीं

हवा चली
आग बढ़ी
गिरी अकस्मात बिजलियाँ
मनमाने ढंग से
झरना बहा नहीं

कहीं उगे गेहूँ धान
कहीं रहा रिक्त थान
समुद्र भी गरिमा भरा रहा न शान्त
उठती लहरों से
अन्तर का
द्वन्द्व
सुलग रहा ढका नहीं

कहीं रिस-रिस बूंदें बनी ताल
कहीं सूख गईं झीलें तप-तप कर
कहीं प्रतीक्षा सूनी आँखों में गरमाई
कहीं बढ़ती बेल फूलभरी कुम्हलाई

झर-झर पत्ती-सा
ज़िन्दगी को जी लिया
किसी ने किसी तरह
क्रम कोई भी एक बंद शुरू हुआ नहीं
अपने ढंग से कोई जिया नहीं।