भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने बारे में मैं कुछ नहीं जानती / लुइज़ा फ़ामोस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने बारे में मैं कुछ नहीं जानती
सिवा उसके जो हवा मुझको फुसफुसाती है
शाम को जब सब-कुछ चुप हो जाता है

जो बादल
मुझे बतलाते हैं
जब वे आकाश से गुज़रते हैं

और आज
मैं यह भी समझी
कि चिड़ियों ने
मेरे लिए क्या लिखा
जब वे अपने फेरे लगा रही थीं
मेरे दिन के नीलेपन में।

अनुवाद : विष्णु खरे