भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने भले-बुरे का पूरा दे दो / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग जंगला-ताल कहरवा)
अपने भले-बुरे का पूरा दे दो प्रभु को ही अधिकार।
जीवन में होने दो सब स्वच्छन्द उन्हीं के मन-अनुसार॥
करते रहो सचेत कर्म शुभ उनकी ही रुचिके अनुकूल।
कर्म-कर्मफलमें न रखो आसक्ति तनिक भी मनमें भूल॥
प्रभुकी सेवारूप करो प्रत्येक कार्य, रखकर विश्वास।
भय-विषाद सब छोड़, रखो नित मनमें निर्भयता-उल्लास॥