Last modified on 11 मई 2017, at 12:50

अपने भीतर / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

अपने
पतझर के साथ
मैं लौट गयी थी
अपने भीतर
ऋतुएँ खटखटाती रहीं
दरवाजा
बार-बार।