भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने रुख से ये बेहिसी कम कर / शोभना 'श्याम'
Kavita Kosh से
अपने रुख से ये बेहिसी कम कर
ज़िंदगी मुझसे बेदिली कम कर
मुद्दतों से मूंदी नहीँ पलकें
अपनी यादों की रौशनी कम कर
दुश्मनों से तो दुश्मनी है ही
दोस्तों पर यक़ीन भी कम कर
हाथ से ये निकल न जायें कहीँ
ख्वाहिशें तो हैं मनचली, कम कर
चुप रहा जब बहार आने पर
हादिसों के बयान भी कम कर
माँगने से ख़ुशी नहीँ मिलती
अपनी आँखों से बेबसी कम कर
शोखियों की मुरीद हैं दुनिया
अपने चेहरे से सादगी कम कर
रौशनी मिल रही है अश्कों से
चाँद अपनी ये चाँदनी कम कर
लुत्फ जो ज़ीस्त का उठाना हो
हर घड़ी रस्म अदायगी कम कर
श्याम मंज़िल उफ़क़ पर तेरी है
दोस्ती मुझ हक़ीर की कम कर