Last modified on 28 जून 2017, at 18:03

अपने सारे दुखों के साथ / रंजना जायसवाल

पुरूष के सीने पर
कभी सिर
कभी हाथ रखकर
टटोलती है स्त्री
उसका मन
रह सके जिसमें
अपने सारे दुखों के साथ
निराश होती है वह।