Last modified on 17 नवम्बर 2010, at 21:41

अपने हाथ अपना ख़ून चाहती है / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी

अपने हाथ अपना ख़ून चाहती है
ज़िन्दगी अब सुकून चाहती है

अब ज़मीं नफ़रतों की धूप नही
प्यार का मानसून चाहती है

भूक मे कितने जिस्म ये धरती
प्यास मे कितना ख़ून चाहती है

इश्क़ अहले खिरद का काम नही
आशिकी तो जुनून चाहती है

ख़्वाब शायद वो बुन रही है कोई
इक सुहागन जो ऊन चाहती है

ज़िन्दगी उम्र के दिसम्बर मे
फिर वही मई व जून चाहती है

कितनी नादान है ये दुनिया भी
पहले जैसा सुकून चाहती है

कामयाबी सुखनवरी ही नही
और भी कुछ फ़ुनून चाहती है

छत हमारे गुमान की ’बेख़ुद’
अब यकीं का सुतून चाहती है