भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने होने की इहानत नहीं हम कर सकते / जलील आली
Kavita Kosh से
अपने होने की इहानत नहीं हम कर सकते
सो तेरी याद से ग़फ़लत नहीं हम कर सकते
दिल में लाते नहीं दुश्मन से भी नफ़रत का ख़याल
इस से कम कोई इबादत नहीं हम कर सकते
दूर रहते हैं तकब्बुर ही हवा से लेकिन
इज्ज़ को गाफ़िल-ए-ग़ैरत नहीं हम कर सकते
मस्लहत सहर बहुत फूँकती फिरती है भरे
कम क़द-ओ-कामत वहशत नहीं हम कर सकते
ढेर तफ़रीह-ए-तन-ओ-जाँ के लगा दो जितने
तर्क इक दर्द की दौलत नहीं हम कर सकते
छोड़ सकते हैं ये सब सहन-ओ-दर-ओ-बाम-ए-जहाँ
क़रिया-ए-ख़्वाब से हिजरत नहीं हम कर सकते