भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपने होने के तुझे दूँ मैं हवाले कितने / भवेश दिलशाद
Kavita Kosh से
अपने होने के तुझे दूँ मैं हवाले कितने
जबकि हरियाली है दरिया हैं उजाले कितने
दोस्त हमदर्द मरासिम तू बना ले कितने
आख़िरश बात यही होगी संभाले कितने
ख़ालिसुन्नस्ल बना पाये नहीं एक इंसां
सर गिराते ही रहे मज़हबों वाले कितने
कोई सुकरात कोई मीरा कोई षिव हममें
पी गये ज़हर से लबरेज़ पियाले कितने
आप अपने में मैं लौटा हूँ बड़ी मुद्दत बाद
धूल देखूं जमी कितनी पड़े जाले कितने