भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपराधी कौन / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
अपराधी वे हैं, जो मानवता के रक्षक नहीं।
अपराधी वे हो, जो मातृभूमि पर गर्व नहीं करते।
अपराधी वे है, जो धर्म पर चलते नहीं।
अपराधी वे है, जो सभी को सम्मान से देखते नहीं।
अपराधी वे है, जो कर्म कुछ करते नहीं।
अपराधी वे है, जो व्यवसाय सच्चा करते नहीं।
अपराधी वे है, जो चिर संगिनी से प्यार करते नहीं।
अपराधी वह है, जो पराये पति से शर्म करती नहीं।
अपराधी वह है, जो अपने शिशु को अंक से भरती नहीं।
अपराधी वह है, जो शांति, सन्तोष से जीती नहीं।
अपराधी वे है, जो कभी अश्रु को पीते नहीं। ।
अपराधी वे है, जो पराये कार्य पर दौलत कमाते है।
अपराधी वे है, जो शिक्षा के नाम से अपराधी बनाते है।