Last modified on 19 मई 2025, at 01:37

अपरिभाषित मैं / मोना गुलाटी

मुझे नहीं होना है लड़की
या पागल
या कुछ और

मुझे भीड़ में से परिचित चेहरों के खो जाने की
कल्पना करने से अब
दहशत नहीं होती ।
नहीं होती
घुटनों से नीचे तक सरकती हुई
आग
होठों पर अचुम्बित प्रश्नों के चिह्न !

सभी ओर के कुहासे से ढक गई है
मेरी देह
मैं लेने-देने की छोटी-छोटी आकांक्षाओं
के बीच नहीं टूटना चाहती
और लगाती हूँ बेमतलब ठहाके
केवल अपना मज़ाक़ करने के लिए !

मैंने अपने को परिभाषाएँ दिए बिना
जी लिया है
केवल जानने के लिए
तुम्हारा अर्थ
पहचानने के लिए
तुम्हारे गले से निकली
थरथराती आवाज़
और तुम्हारा नाम !