भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपरिहार्य कारणों से / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शौचालय का फ्यूज बल्व बदला नहीं गया
वर्षों से
बाबू दफ्तर नहीं आये
जल प्रबंधन मुहल्ले का अवरूद्ध हुआ
सुनवाई रूकी रही मुकदमें की
छोड़ दिया सीताराम कहना तोते ने
सभी कुछ अरिहार्य कारणों से!

हमने प्रेमिका बदली
प्रेम बदले
जूते बदले
परिधान बदले
दवाई बदली
दूकान बदली
सत्ता बदली
पूरी की पूरी पटकथा को बदल दी
अपरिहार्य कारणों से!

मध्यपूर्व में अमरीकी हमला
सुदूर पूर्व में चीनी चौघराहट
सरहद पर धौंसपट्टी
बेकाबू आतंकवाद
ड्रेगेन का डर
चर्चा व सोच की छुट्टी
पीएम चुप चुप
शूगर हाय
ब्लड प्रेशर - लो
हाय-लो !
सभी कुछ तिकड़म झोल-झाल
अपरिहार्य कारणों से !

यही अपरिहार्य कारण हमारी मजबूत रक्षा कवच थी
जिसकी बदौलत हम बदल सकते थे दुनिया
यह अलग बात है कि हम
खुद को नहीं बदल पाये

अपरिहार्य कारणों से !