Last modified on 23 सितम्बर 2011, at 19:17

अपलक मुझे निहारा करते दो नैना /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

 
अपलक मुझे निहारा करते दो नैना
यूँ ही दिवस गुज़ारा करते दो नैना

पल भर कभी निहारे मुझको कोई और
ये न कभी गवारा करते दो नैना

मेरा हृदय सशंकित, पीड़ित हो उठता
जब भी कभी किनारा करते दो नैना

कल थे कहाँ? कहो कैसे हो? ठहरो भी
क्या क्या नहीं इशारा करते दो नैना

देते नित्य विचारों का उपहार मुझे
मेरी ग़ज़ल संवारा करते दो नैना