भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपशगुन / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संबंधों की
अनपायनी
शिला को तुमने
रेत के घरौंदे-सा
ढहा दिया--और
मेरे भीतर मौल गईं
तमाम लाल-हरी चूड़ियाँ!
शगुनों की देहरी पर
पाँव रखने से पहले ही
तुम्हारे हाथों
हुए इस अपशगुन को
अपने विश्वास का
उपहार मानूँ या नियति?