भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अप्प दीपो भव / तथागत बुद्ध 5 / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
याद बुद्ध को आया
छोड़ा रथ
शुरू हुआ यात्रापथ
मिलीं राह
अनगिन पगडंडियाँ
पीछे रह गयीं सभी
गाँव-गली-मंडियाँ
बीहड़ मग पथरीले
देह छिली
पाँवों की पीर अकथ
याद आई यशोधरा
कई बार
लगा - हुईं साँसें तक
थीं उधार
एक रात आया था
सपने में
छिपकर मन्मथ
गरमी में तपी देह
बरखा में भीजी
बर्फीली हवा चली
उसमें वह छीजी
किन्तु वह तपस्या भी
सारी
गई अकारथ