भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अप्प दीपो भव / तथागत बुद्ध 8 / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कालरात्रि वह उन्हें याद है
               जो कल बीती

आँख बंद थी
किन्तु कहीं भीतर थी हलचल
माया मन्मथ की -
बहते थे झरने चंचल

देख रहीं थीं सारे छल को
                   साँसें रीती

एक तरफ आकाशकुसुम थे
कई रंग के
दूजी ओर शूलवन भी थे
अलग ढंग के

एक साथ थीं छुव्नें दोनों
                   मीठी-तीती

अप्सराएँ थीं
और आग्रही थीं इच्छाएँ
किन्तु वहीं थीं
जन्मों-जन्मों की पीड़ाएँ

अंतिम क्षण में दोनों से थी
                   करुणा जीती