और...
फल्गु तट के एकांत में
बुद्ध गीत हो गये
जल की लय
उनके मन-प्राणों में समा गई
सूर्योदय होने की
आस्था थी नई-नई
एक घनी करुणा
थी साँसों में व्याप गई
बुद्ध प्रीत हो गये
बैठे थे
आदिम वटवृक्ष तले
उसकी शाखाओं में
उनके थे पुण्य फले
धूप-छाँव से निस्पृह
'पत्र-पुष्प-तोयं' की
बुद्ध रीत हो गये
जन्मों के
पाप-ताप-शाप कटे
जोत जगी
सदियों के सभी अंधकार छंटे
देह हुई थी केंचुल
आत्मन के
बुद्ध मीत हो गये