भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अफ़वाह / पेनेलोप जिलिएट / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया
अपनी सनक में भी
यह कहते हुए लजाएगी
कि वह हम दोनों को जानती है

लेकिन उसे
कुछ भी पता नहीं

और उसे तो
यह तक पता नहीं कि
उसे कुछ
पता नहीं ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश