अफ़्रीकी बच्चे / डेसमण्ड एमपीलो टुटू / नीता पोरवाल
वे रात में ख़ाली पेट लिए सोते हैं
अपने दुखते हाथों, आँखों, पैरों को आराम देने के लिए धूल में लोटते हैं
मार्ले और तोष ने उनके आज़ादी के दर्द को अपने गीतों में संजोया
हर ओर
नोची गई रौशनी
चिंघाड़ते हुए हाथी
और रात के रास्ते ग़ायब होते कानून
आज एक गुहार
यूनिसेफ़ से उनके अस्तित्व के सरंक्षण के लिए
क्रान्ति के लिए उतरे आम आदमी के रक्त से रंजित सड़कें
रंग-भेद का समर्थन करते खिन्न नेता
क्षणिक रोमांच लिए पहाड़ियों की ओर दौड़ते हैं
शक्ति का ऐसा सन्तुलन ?
क़ब्र से दूर मण्डेला की आवाज़ आज भी सुनाई देती है
डेसमण्ड टूटू आज़ादी के हक़ के लिए अपनी आवाज़ बुलन्दी से उठाते हैं
प्रेम की आस में तड़पती दुनिया के लिए
आकाशदीप की ज्योति-सा सिर्फ़ बोनो ही अब कुछ कर सकता है,
अफ़्रीका के सभी बच्चों के समान अधिकार और न्याय के लिए
इतनी मुश्किल और भीषण जंग लड़ी कैसे तुमने?
जबकि सच्चा प्रेम यहाँ कब का ग़ायब था
आज आज़ाद होना ही समय की सबसे बड़ी माँग है
वे हाशिए पर जीवन गुज़ारते हैं
यह बात उनके दिमागों में घर कर चुकी है
रात में बिस्तर में नितान्त अकेले बैठे
आसमान में इन्द्रधनुष का पीछा करते
कुछ समाधान निकालने में जुटे रहते हैं उनके दिमाग
किये जा रहे उनके प्रयास साफ़ नज़र आते है
वहाँ युद्ध लगभग ख़त्म हो चुका है
विश्वास करना बहुत मुश्किल है लेकिन वे प्रेम करते हैं एक दूसरे से
बेको उत्सव मनाओ और आज़ादी का बिगुल बजाओ
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
African Children
African Children
they sleep at night with belly's empty
rolling in the dirt to comfort their sore's
hands, eyes, feet
Marley & Tosh sang of their freedom's cry
Torn illumination
Elephant screams
Disappearing act through the night
A call to provide U.N.I.C.E.F. to their great cause
Blood soaked streets with the militia in upheaval
tired politicians in support of apartheid
run to the hills with cheap thrills
A balance of power
Mandela's voice is still heard beyond the grave
Desmond Tutu reclaims his title and cause for freedom's cry
Bono can only do so much
A beacon of light to a hurting world in need of love
Equal rights & justice for all of Africa's children
how you had fought so hard and fierce
there truest love is gone from here
A challenge to be free is a question of time
One solution is using their minds
Living on the edge and its going to their heads
Sitting up at night all alone in bed
Following the rainbow to the sky
We see a vision of them pass right by
There war were in is almost over
It's so hard to believe but they love each other.
Celebrate Beko and the freedom's call