Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:54

अफ़्सुर्दा था मैं, वक़्त ने तेवर बदले / रमेश तन्हा

 
अफसुर्दा था मैं, वक़्त ने तेवर बदले
इक पल ने मिरी सोच के पैकर बदले
बस बात ज़रा दिल को थी समझाने की
जैसे मिरी तक़दीर के चक्कर बदले।