भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अफ़्सुर्दा था मैं, वक़्त ने तेवर बदले / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अफसुर्दा था मैं, वक़्त ने तेवर बदले
इक पल ने मिरी सोच के पैकर बदले
बस बात ज़रा दिल को थी समझाने की
जैसे मिरी तक़दीर के चक्कर बदले।