भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबकी शाखों पर बसन्त तुम / जयकृष्ण राय तुषार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अब की शाखों पर
बसन्त तुम
फूल नहीं रोटियाँ खिलाना |
युगों -युगों से
प्यासे होठों को
अपना मकरन्द पिलाना |
धूसर मिट्टी की
महिमा पर
कालजयी कविताएँ लिखना ,
राजभवन
जाने से पहले
होरी के आंगन में दिखना ,
सूखी टहनी
पीले पत्तों पर मत
अपना रौब जमाना |
जंगल ,खेतों
और पठारों को
मोहक हरियाली देना ,
बच्चों को
अनकही कहानी
फूल ,तितलियों वाली देना ,
चिन्गारी ,लू
लपटों वाला
मौसम अपने साथ न लाना |
सुनो ! दिहाड़ी -
मजदूरन को
फूलों के गुलदस्ते देना ,
बन्द गली
फिर राह न रोके
खुली सड़क ,चौरस्ते देना ,
साँझ ढले
स्लम की देहरी पर
उम्मीदों के दिए जलाना |