भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबला-३.परित्यक्ता बनने के बाद / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
परित्यक्ता बनने के बाद
वह गर्भ में ही लहूलुहान हो गयी थी
लिंग परीक्षण ने विभूषित किया था उसे
पराए धन की उपाधि से
विवाह पर उसने खुद को कृतार्थ माना,
सार्थक समझा स्वयं को
ससुराल की तिजोरी का अंतर्वस्तु बनकर
आखिरकार, मान ही लिया गया उसे
नए घर की बरक़त
तब से वह अफरात इजाफा ही करती रही है
अपने से लग रहे घर के यश-धन में,
एक दिन अकारण उसके अपने ने
दागी उस पर तोहमतों की तोप
और थमाकर उसके हाथों कुछ दस्तावेज़
खदेड़ दिया फुटपाथी बस्तियों में
अब वह कोई धन नहीं रही
कुत्ते तक उसे चाटते नहीं
पराए धन के मालिक भी
इस सामाजिक छीजन पर थूक गए