भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबूझ पहेली / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अचानक
तुम को देखा
देखता रह गया
न कुछ न सूझा
अपलक !
शब्दों में खोजता रहा
अबूझ
रहस्य के पीछे की
घटना के तथ्यों को
वास्तव में
तुम ही थी
तरह-तरह के रूप बदल
कई-कई
जन्मों में
लंबी अवधि
बीत जाने पर
मिल जाती हो
क्षण भर को
शब्द
हो जाते हैं बैचेन
पन्नों से बाहर
आ कर
दर्ज कराना चाहते हों जैसे
अपना आक्रोश
अपना दर्द
अपना स्नेह
- ठीक कहते हो तुम
मैं वही हूं
जिस की खोज में हो तुम
सदियों से
दीवार पर
टंगी तस्वीर
में से कोई बोलता हो
फिर
पुस्तकालय में रखी
पुस्तक से
शब्दों की मौलिक अभिव्यक्ति
की
प्रथम प्रस्तुति हो
या फिर
निवेदन पर निवेदन