भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबोलापन / अनीता सैनी
Kavita Kosh से
अबोलापन
बाँधता है
संवाद से पहले
होनेवाली
भावनाओं की
उथल-पुथल को
साँसों की डोरी से ।
मौन भी काढ़ता कसीदा
आदतन विराजित
एक कोने में
संवादहीनता ओढ़े
दर्शाता हृदय की गूढ़ता को ।
भाव-भंगिमा का
बिखराव
एहसास के सेतु पर अकुलाहट
समयाभाव
अपेक्षा का ज्वार
गहरे
बहुत गहरे में
है डुबोता।