Last modified on 20 जुलाई 2020, at 00:11

अब आँखों को दर्द घना है / गीता पंडित

हर सपना है रक्त में डूबा
अब आँखों को दर्द घना है

सीमाएँ या
घर के अंदर
संगीनों ने घेरा जीवन
फबती कसती रक्त नदी है
दहलाती नदिया
का तन मन

बिना जिए यूँ जीवन हारे
तो चुप्पी का
अर्थ मना है
अब आँखों को दर्द घना है

बहल कहाँ
पाते हैं सपने
धरती अनजाने जो देखे
सोच रहा है मन ललाट का
ऐसे लिखे
गये क्यूँ लेखे

हरी दूब का आँचल क्यूँकर
पतझर के
हर दाव सना है
अब आँखों को दर्द घना है।