भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब इन आंखों में कोई कहानी नहीं / वसीम बरेलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब इन आंखों में कोई कहानी नहीं
कैसे दरिया हुए जिनमें पानी नहीं

खो गई मिल गई वक़्त की गर्द में
वह मुहब्बत जो लगता था फ़ानी नहीं

रेज़ा रेज़ा बिखरना मुक़द्दर हुआ
हार कर भी कभी हार मानी नहीं

सारा किस्सा सफ़र के इरादों का है
रास्तों की तो कोई कहानी नहीं

भागती भीड़ से कोई कह दे 'वसीम'
मेरी आंखों में आंसू हैं, पानी नहीं।