भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब इसी आस में जीना होगा / धीरज आमेटा ‘धीर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

  
अब इसी आस में जीना होगा
रात के बाद सवेरा होगा!
 
गुल कहीं और कहीं काँटा होगा
राह कैसी भी हो चलना होगा!
 
सर झुकाने से फ़क़त क्या होगा?
बेग़रज़ जो हो वो सजदा होगा!
 
इतना मुश्किल भी नहीं वस्ल ए खुदा
अपनी हस्ती को भुलाना होगा!
 
कल की सोचो तो भली ही सोचो
सोच अच्छी है तो अच्छा होगा!
 
"रब्त का फल है!" ज़रा सब्र करो
वक़्त के साथ ही मीठा होगा!
 
एक ही शर्त पे बाटूँगा खुशी
तेरे ग़म में मेरा हिस्सा होगा!
 
मेरी कोशिश है अमल उस पे करुँ
मैंने ग़ज़लों में जो लिक्खा होगा!
 
ज़ीस्त में रंग भरे तुमने ही "धीर"
दोष तक़दीर का कितना होगा?