भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब कहाँ वह / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बेटा कहता है-
ये मेरे पापा हैं
'कैसे लगते हैं देखो
बिलकुल मेरे जैसे।'

बीवी चाव से दिखाती है
किटी पार्टी की महिलाओं को
पुराना एलबम
लजाकर कहती है-
'ये उनकी फोटो है
कितने मासूम लगते है।'

मगर अम्मा चुप है
फोटो देखकर भी
नहीं फूटते उसके बोल
सोचती है-
जो दिखता है फोटो में
अब कहाँ है वह!