Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:31

अब केवल प्रेम / वत्सला पाण्डे

दुःखों में
डूबती ही गई
उबरने के लिए

पीडा.ओं को
सोख लिया
तीन आचमन में

पच गए हैं
सभी शोक संताप

मैं निःशेष