भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ जा रहा है तू ऐ जाने वाले / शैलेन्द्र
Kavita Kosh से
(अब के बरस भेज भैया को बाबुल / बंदिनी से पुनर्निर्देशित)
कहाँ जा रहा है तू ऐ जाने वाले
अँधेरा है मन का दिया तो जला ले
कहाँ जा रहा है ...
ये जीवन सफ़र एक अंधा सफ़र है
बहकना है मुमकिन भटकने का डर है
सम्भलता नहीं दिल किसी के सम्भाले
कहाँ जा रहा है ...
जो ठोकर न खाए नहीं जीत उसकी
जो गिर के सम्भल जाए है जीत उसकी
निशां मंज़िलों के ये पैरों के छाले
कहाँ जा रहा है ...
कभी ये भी सोचा कि मंज़िल कहाँ है
बड़े से जहां में तेरा घर कहाँ है
जो बाँधे थे बंधन वो क्यों तोड़ डाले
कहाँ जा रहा है ...