Last modified on 30 सितम्बर 2015, at 01:55

अब कोई दार पर नहीं मिलता / कांतिमोहन 'सोज़'

अब कोई दार पर नहीं मिलता ।
फिर भी कांधे पे सर नहीं मिलता ।।

सबके होठों पे है दुआ लेकिन
उस दुआ में असर नहीं मिलता ।

उसके मिलने की क्या कहूँ हमदम
रोज़ मिलता है पर नहीं मिलता ।

यूँ तो हर शै यहाँ मुयस्सर है
सर छुपाने को घर नहीं मिलता ।

सबकी मंज़िल जब एक है या रब
क्यूं कोई हमसफ़र नहीं मिलता ।

फूस की ढेरियाँ सलामत हैं
क्या कहीं भी शरर नहीं मिलता ।

सोज़ क्या ऑल-फॉल बकता है
क्या तुझे काम कर नहीं मिलता ।।