Last modified on 20 फ़रवरी 2012, at 08:29

अब क्या छुपा सकेंगी उरयानिआँ हविस की / सीमाब अकबराबादी


अब क्या छुपा सकेगी उरयानियाँ-हविस की?
काँधों से पिंडलियों तक लटकी हुई क़बायें॥

वक़्ते-विदा-ए-गुलशन नज़दीक आ रहा है।
अब आशियाँ उजाड़ें या आशियाँ बनायें॥