भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब चलेंगी तेज़तर कितनी हवाएँ देखना / प्रफुल्ल कुमार परवेज़
Kavita Kosh से
अब चलेंगी तेज़तर कितनी हवाएँ देखना
जंगलों से आएँगी क्या-क्या सदाएँ देखना
आदमी के साथ जो करते रहे हैं साज़िशें
वक़्त देता है उन्हें क्या-क्या सज़ाएँ देखना
हो गया है तेज़ कितना हर भरम का टूटना
क्या ख़बर अब लोग क्या-क्या गुल खिलाएँ देखना
लौटकर आता नहीं है ख़ुदपरस्ती से कोई
इस गुफ़ा से हैं जुड़ी कितनी गुफ़ाएँ देखना
हो गया कितना ज़रूरी अब हिफ़ाज़त के लिए
हत्र क़दम पर आगे-पीछे दाएँ -बाएँ देखना