भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब चाहे गोली हो, सूली, सलीब हो / शिवशंकर मिश्र
Kavita Kosh से
अब चाहे गोली हो, सूली, सलीब हो
इतना भी कोई जो दिल से करीब हो
कौन उसे मारेगा, मर जाएगा वह?
मौत जब उस की चाहत का नसीब हो?