भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब तक उसकी मुहब्बत का नशा तारी है / शहजाद अहमद
Kavita Kosh से
अब तक उसकी मुहब्बत का नशा तारी है
फूल बाकी नहीं खुशबू का सफ़र जारी है
आज का फूल तेरी कोख से ज़ाहिर होगा
शाखे दिल खुश्क न हो अबके तेरी बारी है
ध्यान भी उसका है मिलते भी नहीं हैं उससे
जिस्म से बैर है साये से वफादारी है
इस तगो ताज़ में टूटे हाँ सितारे कितने
आसमाँ जीत सका है न ज़मी हारी है
कोई आया है अभी आँख तो खोलो 'शहजाद'
अभी जागे थे अभी सोने की तैयारी है