भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब तू ही बता / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'
Kavita Kosh से
बाबू तेरी जन्मतिथि पर
कैसे पुष्प चढ़ाने आए
लिए हाथ में श्रद्धा सुमन
कैसे तेरी ओर क़दम बढ़ाएँ?
जिस भारत माँ की कोख को तुमने
उपवन-सा महकाया था
जहाँ खिलाए अहिंसा पुष्प
वही सत्य सुगंध फैलाया था।
लेकिन बापू आज तो देखो
तेरे उपवन को उजाड़ रहे हैं
तूने जो भारत बनाया उसको
आतंक लौ में जला रहे हैं।
कहीं प्रभाकरन, कहीं वीरप्पन
आतंकवादी मसूद अजहर ने
बापू तेरी अहिंसा को
खुले बाज़ार सूली चढ़ा रही है।