भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब तो जागो भोर हुई / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सोये बहुत रात को बेटा
अब तो जागो भोर हुई
छोड़ो गददा गरम रजाई
देखो कितनी देर हुई
बाहर अच्छी धूप खिली है
कुल्ला मंजन कर लो तुम
होमवर्क भी कर लो थोड़ा
पाठ याद भी कर लो तुम
सुबह-सुबह यदि पढ़ते है तो
याद तुरंत हो जाता है
जब होती है कभी परीक्षा
याद सभी हो जाता है
देखो चिड़ियाँ डाली-डाली
चुह-चुह करती फुदक रहीं
चढ़ती और उतरती देखो
गिलहरियाँ भी घूम रहीं