भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब तो फिर कहने लगी हैं राजनीतिक आँधियाँ / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो फिर कहने लगी हैं राजनीतिक आँधियाँ ।
हर नगर सुन्दर बना है गिरा कर बस्तियाँ ।

आज शायद शहर में आया है कोई रहनुमा,
हर तरफ़ छाई हुई हैं वरदियाँ ही वरदियाँ ।

जब से गाँवों में इधर सूखा पड़ा है, दोस्तो !
क्यों उधर शहरों में जा कर बरसती हैं बदलियाँ ।

सच है रिश्वत के सिवा कुछ और वो खाता नहीं,
शाम ढलते ही पकड़ता है बराबर मछलियाँ ।

रोशनी करने की ख़ातिर जो जले थे एक दिन,
जल रहा है उन चराग़ों से अभी तक आशियाँ ।

आजकल है तू भी चुप औ’ मैं भी कुछ ख़ामोश हूँ,
किस तरह की दुश्मनी है तेरे मेरे दरमियाँ ।