भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब तो मेरा मन ही है बस मेरे मन का साथी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे दिन बीत चुके जब तुम को माना मन का साथी।
अब तो मेरा मन ही है बस मेरे मन का साथी॥

हूँ कितनी नादान कि यद्यपि
सच को जान लिया,
फिर भी एक नन्हा सपना
मुट्ठी में बाँध लिया।

अब भी हूँ वैसी ही जैसी पहले मैं तनहा थी।
अब तो मेरा मन ही है बस मेरे मन का साथी॥

मन की बातें अपने मन से
ही कह सुन लेती,
सुख के सुमन रुदन मुक्ताएँ
पलकों से चुन लेती।

तुम न मिले थे तब इस मन में इतनी पीर कहाँ थी?
अब तो मेरा मन ही है बस मेरे मन का साथी॥