भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब बाज आओ / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो!

अब बाज आओ,
मुझे और
सपने ना दिखाओ,
हर रात
एक सपने का
क़त्ल होता है,
देखते नहीं क्या तुम –
मेरी आँखों की धरती
लोहूलुहान हैं|
मुझे
इस तरह
पेशेवर हत्यारा न बनाओ|
अब बाज भी आओ!