Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 00:58

अब भी है कोई चिड़िया... / केदारनाथ अग्रवाल

अब भी है कोई चिड़िया जो सिसक रही है

नील गगन के पंखों में

नील सिंधु के पानी में;

मैं उस चिड़िया की सिसकन से सिहर रहा हूँ

वह चिड़िया मानव का आकुल अमर हृदय है ।