भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब भी है कोई चिड़िया... / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अब भी है कोई चिड़िया जो सिसक रही है
नील गगन के पंखों में
- नील सिंधु के पानी में;
मैं उस चिड़िया की सिसकन से सिहर रहा हूँ
वह चिड़िया मानव का आकुल अमर हृदय है ।