Last modified on 22 मई 2014, at 12:58

अब मैं कौन उपाय करूँ / नानकदेव

अब मैं कौन उपाय करूँ॥

जेहि बिधि मनको संसय छूटै, भव-निधि पार करूँ।
जनम पाय कछु भलौ न कीन्हों, तातें अधिक डरूँ॥

गुरुमत सुन कछु ग्यान न उपजौ, पसुवत उदर भरूँ।
कह नानक, प्रभु बिरद पिछानौ, तब हौं पतित तरूँ॥