भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब लोगों को कौन बताए क्या सच है / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
अब लोगों को कौन बताए क्या सच है
सब की आंखों के आगे धुंधला सच है
कोई भी तैयार नहीं है पीने को
वक़्त के हाथों में इतना कड़वा सच है
जेसै भी हो हज़्म तुझे करना होगा
मेरे बेटे ये तेरा पहला सच है
अपनी आंखें धोका भी खा सकती हैं
झूट ने सर से पावं तलक पहना सच है
हाथ क़लम होने के बाद में सोचेंगे
यार अभी जो लिखना है लिखना सच है
झूट लिखेंगे हम तो क़लम की है तौहीन
हम को अपनी ग़ज़लों में लिखना सच है